facilities gramin mahila vidyapeeth sawai madhopur

  • वाहन सुविधा – विद्यापीठ परिसर से छात्राओं और स्टाफ के आवागमन के लिए 5 बसों की नियमित व्यवस्था है।
  • अभिभावक कक्ष – हमारे अभिभावक गणों का हम परिसर में स्वागत करते हैं। उनके लिए सुविधाजनक बैठक एवम् कैंटीन सुविधा उपलब्ध है।
  • कैंटीन – हमारे परिसर में स्थित कैंटीन स्वयं हमारे द्वारा संचालित है। चारों ओर हरियाली और प्रकृति की सुंदर छटा देखते ही बनती है। समस्त खाद्य पदार्थ शुद्ध, स्वादिष्ट एवम् स्वास्थ्य वर्धक हैं। विद्यापीठ प्रांगण में यह सभी का सर्वाधिक प्रिय स्थान है।
  • हमारी दुकान (उपभोक्ता भंडार)छात्रावास में बालिकाओं की किसी भी आवश्यकता के लिए उपभोक्ता भंडार स्थित है जहां आवश्यकता का हर सामान उपलब्ध रहता है।
  • चिकित्सा सुविधा – हमारे विद्यालय प्रांगण में स्थित चिकित्सा कक्ष प्रतिदिन 4 घंटे खुला रहता है जिसमें प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहता है। आपात स्थिति में डॉक्टर ऑन कॉल की सुविधा उपलब्ध है।
  • खेल का मैदान – बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि के लिए परिसर में खेल का मैदान है जिसे विद्यालय के समय के पश्चात छात्रावास की बालिकाएं विभिन्न प्रकार के खेलकूद में उपयोग करती हैं।
  • सेमिनार हॉल – कॉलेज भवन में स्थित सेमिनार हॉल में एक समय में 500 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। समय समय पर विभिन्न प्रकार के सेमिनार, कार्यशालाएं एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए यह हॉल उपयोग होता है।
  • पुस्तकालय – विद्यालय एवम् कॉलेज में 3 पुस्तकालय स्थित है। हमारा प्रयास रहता है कि प्रत्येक बालिका अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ साहित्य की विविध विधाओं की जानकारी ग्रहण करे। भाषा की शुद्धता बढ़ाने के लिए, बौद्धिक सामर्थ्य को उच्च स्तर तक लेजाने के लिए पुस्तकों को मित्र बनाना आवश्यक है। हमारे पुस्तकालय में पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह सभी को आकर्षित करता है।
  • कम्प्यूटर कक्ष – आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता टेक्नोलॉजी को समझना व उसका उपयोग सीखना है। हमारी सुसज्जित कंप्यूटर लैब बालिकाओं को कंप्यूटर की मूलभूत शिक्षा प्रदान करने में सहायक है ।
  • डिजिटल कक्ष – विद्यालय में स्थित डिजिटल रूम के द्वारा हम विज्ञान विषय के कठिन लगने वाले सिद्धांतो को सरल स्लाइड्स के माध्यम से समझाते हैं। पढ़ाई को रोचक बनाने में हमारे डिजिटल कक्ष की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। साथ ही हमारी ऑनलाइन कक्षाएं भी इसी कक्ष से भविष्य में संचालित होंगी।
  • क्राफ्ट रूम – कला हर रूप में व्यक्ति के लिए अभिव्यक्ति का माध्यम है। जो रचता है, वही प्रसन्न रहता है। इसी विश्वास के साथ हम विभिन्न हस्त कलाओं से छात्राओं का परिचय करवाते हैं। सिलाई, बुनाई, कशीदाकारी के साथ मोमबत्ती बनाना, चाक बनाने जैसी प्रक्रियाओं को विद्यापीठ स्थित मशीनों के माध्यम से सिखा कर बालिकाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य है।
  • यूनीफॉर्म एवं पाठ्यपुस्तक काउंटर – सभी संस्थाओं की यूनीफॉर्म एवं पाठ्य पुस्तकें विद्यालय परिसर में ही उपलब्ध हैं।
Illustrations by @Kites Design