staff gramin mahila vidyapeeth sawai madhopur

विद्यापीठ की दूरी सड़क मार्ग द्वारा:

  • सवाईमाधोपुर मुख्यालय से – 13 किलोमीटर
  • जयपुर से – 145 किलोमीटर
  • कोटा से – 137 किलोमीटर

पहुंचने के साधन व स्थिति:

  • विद्यापीठ, सवाईमाधोपुर – दौसा स्टेट हाईवे नंबर 11 पर स्थित ग्राम मैनपुरा में है। यहां तक बस या निजी वाहन द्वारा सरलता से पहुंचा जा सकता है।
  • ट्रेन द्वारा सवाईमाधोपुर जंक्शन तक पहुंचा जा सकता है। उसके पश्चात वहां से नियमित बस सुविधा है ।

Gramin Mahila Vidyapeeth Campus-

संरचना:
विद्यापीठ मैनपुरा में स्थित स्थानीय लोगों की आस्था की प्रतीक पीरबाबा की पहाड़ी की तलहटी में स्थित है। 15 एकड़ के विस्तृत, हरियाली से आच्छादित परिसर में:

  • ग्रामीण महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय,
  • बालाजी महिला पीजी महाविद्यालय,
  • बी एड कॉलेज,
  • एस टी सी कॉलेज,
  • छात्रावास,
  • भोजन शाला,
  • व्यवस्थापक ब्लॉक,
  • सेमिनार हॉल,
  • अभिभावक कक्ष,
  • कैंटीन,
  • उपभोक्ता भंडार एवम् शिव मंदिर स्थित है।

व्यवस्थापक ब्लॉक:

व्यवस्थापक (एडमिन) ब्लॉक में समस्त संस्थाओं के कार्यालय संबंधित कार्य एक ही स्थान पर निष्पादित होते हैं ताकि अभिभावकों एवम् छात्राओं के लिए कार्य प्रणाली सरल व सुविधाजनक हो सके। इस ब्लॉक में –

  • रिसेप्शन,
  • निदेशक कक्ष,
  • समन्वयक कक्ष,
  • एडमिशन डेस्क,
  • अकाउंट कार्यालय,
  • विद्यालय प्रधानाचार्य कक्ष,
  • मीटिंग रूम एवम् यूनिफॉर्म व पुस्तक काउंटर उपस्थित हैं।